सभी ब्लागरों , पाठकों, लेखकों व् नागरिकों, को सहृदय, नव आगंतुक वर्ष के लिए, हार्दिक शुभ कामनाएं ,
.आशा करता हूँ कि सभी के लिए नव वर्ष में अपार हर्ष और खुशियाँ आयें आपका लेखन दिनोदिन मर्म और जीवंत हो उठे जिससे समाज और देश का गौरव बढ़ सके .
इस सन्देश को पढने तक संभवतः नव वर्ष आपकी दहलीज पार करचुका होगा !